बैंक कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, होली से पहले खाते में बढ़कर आएगी राशि, जाने कैलकुलेशन
आदेश के अनुसार बैंक एम्पलाई पेंशन रेगुलेशन 1995 के अंतर्गत पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि का ऐलान किया गया है।
इससे पहले बैंकर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की गई थी। जिसमें 3 महीने फरवरी-मार्च और अप्रैल 2022 के लिए उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था। वहीं महंगाई भत्ते मूल राशि के 32.97 फीसद किए गए थे। इससे पहले नवंबर दिसंबर और जनवरी 2022 के लिए बैंकर्स का महंगाई भत्ता 30.38 फीसद था।
साथ ही फरवरी से जुलाई के लिए महंगाई राहत में वृद्धि के साथ एक्स ग्रेशिया (Ex gratia) की रकम को भी शामिल किया गया है। एक्स ग्रेशिया के लिए प्रतिमाह ₹350, एप्लीकेबल CPI 8239, महंगाई राहत- 1279.03 के आधार पर प्रतिमाह DR ₹4477 के साथ कुल एक्स ग्रेशिया रकम 4827 तय की गई है। इसके अलावा 1 जनवरी 1986 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों के आश्रितों को एक्स ग्रेशिया रकम प्रति महीने 175 की दर से महंगाई राहत 1279.03 प्रतिमाह DR ₹2238 के साथ कुल एक्स ग्रेशिया राशि ₹2413 तय की गई है।