हरिद्वार/ हरिद्वार के प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा के खिलाफ हरिद्वार डीएफओ कार्यालय के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है.. स्थिति यह है कि कर्मचारियों ने प्रभागीय वनाधिकारी को लेकर धरना तक दे दिया है। खबर है कि कार्यालय के कर्मचारी प्रभागीय वन अधिकारी धर्म सिंह मीणा पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं, धर्म सिंह मीणा की कार्यप्रणाली से कर्मचारी खुद को खौफ में भी बता रहे हैं। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि पिछले एक हफ्ते में ऐसा क्या हुआ कि इतने कम वक्त में कर्मचारियों को अपने अधिकारी के खिलाफ धरना देना पड़ा।
आपको बता दें कि 26 नवंबर को आईएफएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची जारी हुई थी… जिसमें धर्म सिंह मीणा को नरेंद्र नगर से हटाकर संयुक्त निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन 1 दिसंबर को इस सूची में संशोधन किया गया जिसमें धर्म सिंह मीणा को डीएफओ हरिद्वार की जिम्मेदारी दे दी गई। 5 दिसंबर को धर्म सिंह मीणा ने हरिद्वार में प्रभागीय वन अधिकारी के तौर पर तैनाती ली और करीब एक हफ्ते में ही कर्मचारियों ने धरना देकर अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
एक तरफ कर्मचारी आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ सवाल यह भी उठ रहा है कि ऐसी क्या बात हुई कि सभी कर्मचारी एक हफ्ते में ही अपने अधिकारी के खिलाफ इस स्तर पर विरोध में उतर आए। इस मामले में कई तरह की बातें कर्मचारियों को लेकर भी हो रही है। बहरहाल हरिद्वार जिला बेहद संवेदनशील है चाहे वह वन्यजीव को लेकर हो क्योंकि इसमें राजाजी पार्क जुड़ा हुआ है और चाहे अवैध खनन क्षेत्र में अवैध को लेकर शिकायतें आती रही है और वन विभाग की जिम्मेदारी से ज्यादा है।