जल जीवन मिशन में बड़े घपले की आशंका, मुख्यसचिव ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड में केंद्र की जल जीवन मिशन योजना को लेकर राज्य सरकार की तरफ से भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हो लेकिन हकीकत यह है कि इस योजना में प्रदेश के लोगों को ठगने का काम किया गया है.. ऐसा मुख्य सचिव के उस पत्र से जाहिर हो जाता है जिसमें उन्होंने योजना के तहत किए गए कार्यों का ब्यौरा पेयजल विभाग से मांगा है। दरअसल बिशन सिंह चुफाल के पेयजल मंत्री बनने के बाद से ही उनके द्वारा समीक्षा बैठक में इस तरह की अनियमितताओं की बात सामने आ रही थी जिसको लेकर उनके द्वारा रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई थी। इस मामले में मुख्य सचिव ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इस पर ब्यौरा मांग लिया है जिसके बाद पेयजल विभाग में हड़कंप है दरअसल इस योजना में उसके घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था चर्चाएं हैं कि इस योजना को बेहतर साबित करने के लिए बिना पेयजल लाइन के ही घरों में नल लगा दिए गए जिसको लेकर विभाग के अंदर भी काफी ज्यादा चर्चाएं थी और विभागीय मंत्री को भी इसकी खबर लगी थी और इसके बाद इन्होंने रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी भेजी थी।

*हिलखंड*

*कोरोना को लेकर सेनेटाइजर पर ज्यादा भरोसा पड़ेगा भारी-स्पेक्स -*

 

 

कोरोना को लेकर सेनेटाइजर पर ज्यादा भरोसा पड़ेगा भारी-स्पेक्स

 

LEAVE A REPLY