बेसिक शिक्षक के 200 पद बढ़ाने की उम्मीद, अब शनिवार को भी स्कूल खोलने के होंगे आदेश

उत्तराखंड में कोरोना को देखते हुए छात्रों के स्कूल जाने पर शनिवार को रोक के आदेश अब खत्म किए जाने वाले हैं, यानी शनिवार को भी प्रदेश के स्कूलों में शनिवार को भी बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल जा सकेंगे। इसके संबंध में शिक्षा मंत्री की तरफ से महानिदेशक शिक्षा को आदेश कर दिए गए हैं। उधर संविदा शिक्षकों (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय) के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है। मानदेय आधारित शिक्षा मित्रों का मानदेय औपबंधिक के समान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अच्छी खबर यह है कि बेसिक शिक्षकों के पद पर चल रही भर्ती में 200 पदों को बढ़ाए जाने की भी चर्चाएं हैं ऐसा हुआ तो बड़ी संख्या में युवाओं को बेसिक शिक्षक बनने की दिशा में मौका मिल पाएगा।

LEAVE A REPLY