कोरोना संक्रमण का उत्तराखंड में विस्फोट, अब आज 03 मरीजों की भी हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब विस्फोटक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं राज्य में आज 630 नए कोरोना के मामले आए हैं इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 पार करते हुए 1425 हो गई है, उधर 03 कोरोना के मरीजों की आज मौत भी हो गई, जबकि सैंपल पॉजिटिव रेट भी अब बढ़कर 3.74% हो गया है।

प्रदेश में राजधानी देहरादून इस वक्त फिर कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है। राज्य में 673 मरीज अकेले देहरादून में ही मौजूद है नैनीताल में 277 और हरिद्वार में 212 मरीज मौजूद है आज की बात करें तो 268 अकेले देहरादून में ही मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY