उत्तराखंड में उच्च शिक्षा से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर अब उत्तराखंड ने अपनी नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इससे पहले 2 नवंबर को भारत सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी जिसके बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
उत्तराखंड कैबिनेट ने हाल ही में 15 दिसंबर से राज्य में विश्वविद्यालय और कॉलेजों को खोले जाने का निर्णय लिया था जिसके बाद इसकी s&op जारी होनी थी ऐसे में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
नई गाइडलाइन में एक तरफ कोविड-19 को लेकर जरूरी एहतियात बरते जाने से जुड़े तमाम नियमों दिए गए है तो कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन भी तय की गई है।
उत्तराखंड से बाहर के छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलने की स्थिति में अब कोविड-19 टेस्ट कराना जरूरी होगा
विश्वविद्यालय या कॉलेज में कक्षाएं अटेंड करने के लिए परिजनों की अनुमति भी जरूरी होगी
विश्वविद्यालय और कॉलेजों में उन्हीं विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी जिन विषयों में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी होते हैं।
विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलने के हालात में अब जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी किया जाना जरूरी होगा
इसके अलावा कक्षाओं के सैनिटाइजेशन उचित दूरी बनाए रखने की बात और एक समय में 50% से कम उपस्थिति समेत वे सभी नियम गाइड लाइन में शामिल किए गए हैं जो कि बेहद जरूरी हैं।
*
उत्तराखंड में कोरोना के 9 मरीजों की हुई मौत, नए संक्रमितों का आंकड़ा आज पहुंचा 725