पहले संकल्प पत्र और अब प्रतिज्ञा पत्र के लिए सुझाव मांग रही कांग्रेस

उत्तराखंड में कांग्रेस अब प्रतिज्ञा पत्र के रूप में आगामी चुनाव के लिए तैयार होने वाले घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांग रही है इस दिशा में पत्रकारों से भी विभिन्न विषयों पर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बातचीत की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी सह प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

इस बैठक के दौरान यूँ तो कई सुझाव दिए गए लेकिन मुख्य तौर पर पत्रकारों का फोकस कांग्रेस को घोषणा पत्र को लेकर गंभीरता बरतने का सुझाव देना था। पत्रकारों ने कहा कि भले ही कांग्रेस कम दो के घोषणा पत्र को तैयार करें लेकिन जितने भी मुद्दे हैं उनको सरकार आने पर पूरा किया जाए। इस दौरान गुड गवर्नेंस और लोगों को सरकारी कार्यालयों में कामों को लेकर बेहतर माहौल दिए जाने की बात भी कही गई।

बैठक के दौरान हरीश रावत की सरकार में नौकरशाहों के बाद ना मानने का मुद्दा भी उठा और बताया गया कि जब सरकार की नौकरशाह सुनते ही नहीं है तो इन घोषणा पत्रों को कांग्रेस सरकार आने पर कैसे पूरा करेगी।

LEAVE A REPLY