पूर्वघोषित सामूहिक आईसोलेशन का पहला चरण 28 मई से शुरू

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन, उत्तराखण्ड की 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पूर्वघोषित सामूहिक आईसोलेशन का प्रथम चरण 28 मई से प्रारम्भ हो जाएगा। 28 से 31 मई तक प्रदेश में एन0एच0एम0 के 4500 से अधिक कर्मचारी काला फीता पहनकर आधा दिन कार्य करते हुए बाकी आधे दिन होम आइसोलेशन पर रहेंगे। यदि सरकार द्वारा मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो 1 व 2 जून 2021 को समस्त कर्मचारी पूर्ण दिवस सामूहिक होम आइसोलेशन पर रहेंगे।

*ये हैं 9 सूत्रीय मांगें*

1 सामूहिक स्वास्थ्य बीमा/गोल्डन कार्ड सुविधा दी जाए.
2 सेवा के दौरान मृत्यु पर कर्मी के परिवार को आर्थिक मदद व रोजगार.
3 वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का भुगतान करें.
4 कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करें.
5 विभागीय ढांचे में कर्मियों के लिए ‘‘एक्स कैडर’’ का गठन.
6 सेवा नियमावली/एच.आर. पॉलिसी लागू करें.
7 आउटसोर्स/ठेके पर नियुक्ति का फैसला रद्द करें.
8 ढांचागत पदों की नियुक्ति में NHM कर्मियों को प्राथमिकता.
9 वार्षिक वेतन वृद्धि 5% से बढ़ाकर 10% की जाए.

*इन सेवाओं के कर्मचारी रहेंगे होम आईसोलेशन*

1. राज्य, जिला एवं ब्लॉकस्तरीय एन.एच.एम. प्रबंधन के सभी
कर्मचारी
2. मातृत्व स्वास्थ्य – शिशु स्वास्थ्य – परिवार नियोजन – किशोर
एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम – हीमोग्लोबिनोपैथी – पी.एन.डी.टी.
– टीकाकरण – आशा कार्यक्रम (जिला कोऑर्डिनेटर,
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, कम्प्यूटर सहायक) – हेल्थ एवं वेलनेस
सेंटर – आई.ई.सी. – कायाकल्प – फ्री ड्रग्स सेवाएं – शहरी
स्वास्थ्य मिशन – आई.डी.एस.पी – एन.सी.डी. के अंतर्गत
समस्त कार्यक्रम – तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम –
प्रोमाइस – आर.एन.टी.सी.पी. – अन्य समिति एवं आउटसोर्स
के माध्यम से नियुक्त कर्मचारी

*इन सेवाओं पर पड़ेगा असर*

आईसोलेशन वार्ड
कोविड हॉस्पिटल
कोविड सैंपलिंग टीम
कोविड टीकाकरण
कोविड दैनिक रिपोर्टिंग – कोविन पोर्टल
आईसोलेशन किट वितरण
कोरोना संक्रमण सर्विलांस
जिला चिकित्सालय
उप जिला चिकित्सालय
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े सभी कार्यक्रम

 

*हिलखंड*

*ड्रग्स डीलर के खिलाफ STF की बरेली में छापेमारी, एक महिला गिरफ्तार- एक की तलाश -*

 

 

ड्रग्स डीलर के खिलाफ STF की बरेली में छापेमारी, एक महिला गिरफ्तार- एक की तलाश

LEAVE A REPLY