उत्तराखंड में पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार देहरादून विजिलेंस ने वैशाली गाजियाबाद से Kishan Chand को गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड से फरार चल रहे और बचने के ठिकाने तलाश रहे विवादित आईएफएस अफसर किशनचंद की गिरफ्तारी को लेकर विजिलेंस प्रयास कर रही थी। आपको बताते चलें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर किशन चंद से जुड़े कई मामलों की जांच चल रही थी और जांच में विजिलेंस को कई खामियां मिली थी इसके आधार पर विजिलेंस बयान के लिए किशनचद की तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार चल रहे थे। बता दें कि किशनचंद पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी और पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने, हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और ठेकेदारों को गलत तरीके से भुगतान करने के आरोप लगे हैं।