खबर पर मुहर-प्राइवेट लैब पर हुई कार्रवाई, ये अस्पताल और लैब नही मानते सरकार के नियम

उत्तराखंड में कोरोना की जांच को लेकर ऐसे कई प्राइवेट लैब और अस्पताल है जो भारत सरकार के नियमों को नही मानते.. देहरादून जिले में ऐसे ही प्राइवेट लैब और अस्पतालों पर कार्यवाही की गई है..ऐसे अस्पताल और प्राइवेट लैब जो भारत सरकार की नही मानते..जिन पर सीएमओ ने कार्रवाई की।

1.संजना नौटियाल पैथोलॉजी लैब

2.सिकुन्द डायग्नोस्टिक सेंटर

3.गोयल पैथोलॉजी लैब

4.आरना डायग्नोस्टिक सेंटर

5. वैलमेड हॉस्पिटल

यह वह पैथोलॉजी लैब और अस्पताल है जिस पर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए इनकी कोरोना जांच की अनुमति को कैंसिल किया है।। तो आप भी हो जाइए सावधान और कोरोना की जांच के लिए इन सेंटर्स या अस्पतालों में बिल्कुल मत जाइए, क्योंकि फिलहाल इनको जांच की अनुमति नही है।

 

पुलिस विभाग की कथित वायरल चिट्ठी-लिखा है रावण से भी ज्यादा घमंडी है हमारा सीनियर

LEAVE A REPLY