तीसरी बार फिर लोगों के लिए बंद हुआ एफआरआई, नहीं मिलेगा किसी को प्रवेश

उत्तराखंड के f.r.i. में तीसरी बार अब लोगों को प्रवेश करने के लिए मनाई का आदेश जारी कर दिया गया है, दरअसल कोरोना के 11 नए मामले f.r.i. में मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी एफ आर आई पर्यटको से गुलजार रहता है लेकिन हाल ही में कुछ कोरोना के नए मामले f.r.i. संस्थान के लिए चिंता का सबब बन गए हैं लिहाजा अब संस्थान में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में सबसे पहले पहला मामला f.r.i. से ही आया था इसके बाद f.r.i. को 6 महीने के लिए पूरी तरह से बाहरी लोगों के प्रवेश के लिहाज से बंद कर दिया गया था इसके बाद जब मामले कम हुए थे तो एक बार फिर प्रवेश लोगों के लिए खोले गए लेकिन दूसरी लहर के बाद फिर मामले बढ़े तो f.r.i. में प्रवेश फिर रोक दिया गया। हालांकि इसके बाद अब लोग f.r.i जा पा रहे थे। लेकिन तीसरी बार फिर कोरोना के कारण f.r.i. के दरवाजे बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY