उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में गुरुवार को फिर एक बार रिकॉर्ड टूटा है। आज प्रदेश में 6251 नए पॉजिटिव केस मिले हैं उधर राज्य में 24 घंटों के दौरान मरने वालों की संख्या 85 रही है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 48318 हो चुकी है अच्छी बात यह है कि राज्य में 24 घंटे के दौरान 3129 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक 174867 लोगों को कोरोना हो चुका है। जिसमें से 120350 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 85 लोगों की मौत हुई है उधर अब तक मरने वालों का आंकड़ा 2502 हो चुका है राज्य में सबसे ज्यादा मौतें देहरादून में हुई है यहां पर 1407 मरीज अब तक अपनी जान गवा चुके हैं नैनीताल हरिद्वार जिले में भी मौतों का आंकड़ा काफी ज्यादा है।
*हिलखंड*
*चारधाम यात्रा में यात्रियों-श्रद्धालुओं पर रहेगी रोक, कपाट तय समय पर खुलेंगे -*
चारधाम यात्रा में यात्रियों-श्रद्धालुओं पर रहेगी रोक, कपाट तय समय पर खुलेंगे