उत्तराखंड में सहकारी बैंक जल्द अधिकारियों की भर्ती करने जा रहा है। प्रदेश में सरकारी बैंक में क्लर्क और इससे ऊपर के 350 पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में होने वाली भर्ती में युवाओं को आवेदन करने का जल्द ही मौका मिलने जा रहा है। विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने इन पदों पर जल्द भर्ती की बात कहते हुए सहकारी बैंक को अपडेट और हाईटेक करने की दिशा में प्रयास करने की बात कही है। महामारी के इस दौर में युवाओं के लिए सहकारी बैंक में भर्ती होने का एक बड़ा मौका होगा।
दूसरी तरफ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लगातार भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की गाइडलाइन के कारण फिलहाल परीक्षाएं कर आना मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है ऐसे में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित किया है हालांकि युवाओं को परीक्षाओं के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि सहायक अध्यापक एलटी , सहायक लेखाकार की परीक्षाएं जुलाई में कराए जाने की उम्मीद दिखाई दे रही है इसी तरह कई दूसरी परीक्षाओं को भी दिसंबर में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करा सकता है ऐसे में युवाओं को अपनी तैयारियों पर जुट जाना चाहिए क्योंकि संक्रमण को लेकर गाइडलाइन में कुछ राहत होते ही राज्य में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में मंगलवार को 13 मरीजों की मौत, ये रहे नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े -*
उत्तराखंड में मंगलवार को 13 मरीजों की मौत, ये रहे नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े