गंगोत्री के पंडे-पुजारियों की मान-मनोव्वल, गढ़वाल कमिश्नर का दौरा फिर सीएम तीरथ के लड़ने का दे रहा संकेत

उत्तराखंड में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान उत्तरकाशी जिला सरकार की प्राथमिकता में दिखाई देने लगा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का उत्तरकाशी जिले में 2 दिन का प्रवास, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का उत्तरकाशी दौरा और अब गढ़वाल कमिश्नर का गंगोत्री पहुंचना यह तीनों ही बातें मुख्यमंत्री के गंगोत्री विधानसभा सीट से लड़ने की ओर इशारा कर रही है। खास बात यह है कि गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन आज गंगोत्री पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पंडे-पुजारियों से बातचीत की और उनकी तमाम समस्याओं को भी जानने की कोशिश की। गंगोत्री के पुजारियों के मान मनोव्वल की वजह सीधे तौर पर मुख्यमंत्री का इस सीट से चुनाव लड़ना माना जा रहा है। वैसे खबर है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का इस सीट पर समीकरण बिगाड़ने के लिए भाजपा के ही कुछ दिग्गज विधायक रहे स्वर्गीय गोपाल rawat के परिवार जनों से टिकट की दावेदारी करवाने का गुणा-भाग देख रहे हैं। बहरहाल सरकार का उत्तरकाशी पर अचानक यू फोकस करना आने वाले दिनों में CM तीरथ सिंह के इस सीट पर दावेदारी के रूप में देखा जा रहा है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज के आंकड़े -*

 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज के आंकड़े

LEAVE A REPLY