यह खबर देश में कोरोना से राहत को लेकर जुड़ी है, आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने दावा किया है कि भारत में अब तीसरी लहर की उम्मीदें बेहद कम है। दी गयी रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि देश में जिस तेजी के साथ वैक्सीनेशन का काम हुआ है उसके बाद अब तीसरी लहर के आने की संभावना काफी कम हो गई है कई बड़े राज्य जल्द ही कोरोना से मुक्त होने की तरफ आगे बढ़ेंगे। दावा किया गया है कि अक्टूबर तक देश में महज 15000 केस ही रह जाएंगे। जबकि कई बड़े राज्यों में एक्टिव मरीजों की संख्या इकाई पर आकर सिमट जाएगी। आपको बता दें कि पहले वैज्ञानिक तीसरी लहर में बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की उम्मीद कर रहे थे और उसी आधार पर सरकार तैयारियां भी कर रही थी, लेकिन अब किए गए अध्ययन के अनुसार देश में तीसरी लहर के आने की संभावना ना के बराबर रह गई है। इस बात को दूसरे शब्दों में कहें तो भारत अब कोरोना से मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है। और की तुलना उत्तराखंड से करें तो उत्तराखंड में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बेहद कम रह गई है और करीब 5 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना खात्मे की तरफ है। कहा गया है कि लोगों में अब हार्ड इम्यूनिटी डिवेलप हो चुकी है इसके अलावा टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से हुआ है ऐसे में अब तीसरी लहर भारत में प्रभावी नहीं रहने वाली है।
*हिलखंड*
*ऊर्जा कर्मियों को लेकर गम्भीर नही सरकार, वादा निभाओं दिवस से ये होगा असर -*
ऊर्जा कर्मियों को लेकर गम्भीर नही सरकार, वादा निभाओं दिवस से ये होगा असर