उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज के आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात पहले के मुकाबले कुछ सुधरे हैं और अब राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 500 से कम हो गया है प्रदेश में शनिवार को कुल 463 नए मामले सामने आए उधर 19 को रोना के मरीजों की मौत हो गई। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट में भी कुछ कमी आई है और अभी 6.60% हो गया है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 5021 हो गए हैं और 695 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा अब 6928 हो गया है 3424 राजधानी देहरादून में 941 हरिद्वार में 905 बार एक आदमी और 745 उधम सिंह नगर में पहाड़ी जनपदों में सबसे ज्यादा पौड़ी गढ़वाल में 266 अल्मोड़ा में 138 और पिथौरागढ़ में 120 है।

*हिलखंड*

*शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का धर्म-कर्म, ये किया नया काम -*

 

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का धर्म-कर्म, ये किया नया काम

 

LEAVE A REPLY