उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के अटैचमेंट खत्म करने को लेकर आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार पहले ही इशारा कर चुके हैं.. ऐसे में यह तय हो गया है कि गढ़वाल रेंज से ही अटैचमेंट खत्म करने की शुरुआत की जाएगी। आपको बता दें कि कई पुलिसकर्मी तैनाती स्थल से छुटकारा पाने के लिए विभाग में अटैचमेंट के नियम का फायदा उठाते हैं। आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार के आने के बाद से ही नियमों को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है.. इसी का नतीजा है कि अभिनव कुमार पहले ही अटैचमेंट का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती करने की तरफ इशारा कर चुके हैं.. यानी गैरजरूरी अटैचमेंट को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। अब बताया जा रहा है कि गढ़वाल रेंज से ही अटैचमेंट को खत्म करने की शुरुआत की जाएगी। आपको बता दें कि करीब 100 पुलिसकर्मियों के अटैचमेंट परीक्षण के दायरे में हैं … जिनमें अधिकतर ने देहरादून और हरिद्वार में अपना अटैचमेंट करवाया हुआ है। अब यह तय है कि ऐसे लोगों को अटैचमेंट को लेकर छूट नही मिल पाएगी।