भाजपा के धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली आज अपने ही घर के बाहर धरने पर बैठ गए, दौरान बड़ी संख्या में धर्मपुर विधानसभा के लोग भी उनके साथ मौजूद थे.. यह बात सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगी, लेकिन यह सच है कि आज विधायक विनोद चमोली अपने घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए और इस दौरान उनके साथ धरने में मौजूद स्थानीय लोगों से उनकी खूब बहस भी हुई। दरअसल ऋषि विहार के लोगों ने आज अपनी मांगों को लेकर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के घर के बाहर जमावड़ा लगाया था विधायक जी ने इन्हें देखा और उनके बीच पहुंचकर सड़क पर ही इनके साथ बैठ गए। विधायक को अपने बीच धरने पर बैठा देख लोगों ने विधायक से अपनी मांगों को लेकर पूर्व में दिए गए आश्वासन की याद उन्हें दिलाई, इसके बाद विधायक विनोद चमोली ने लोगों को बताया कि जिस ऋषि विहार के नाले को अंडरग्राउंड करने की मांग कर रहे हैं उसको लेकर कुछ ही दिनों में शासनादेश होने वाला है और उन्होंने अपने प्रयासों से इस काम को सरकार से बमुश्किल करा लिया है। उसके बाद विधायक ने लोगों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें कहा कि अब से पहले क्या इस काम को कोई करा पाया है लेकिन उनके द्वारा इस काम को सरकार से करवाया गया और जल्द ही इसका आदेश जारी होने वाला है। विधायक की तरफ से जल्द काम होने की बात सुनकर लोग खुश हो गए और यही कारण है कि विधायक द्वारा लोगों को खरी-खोटी सुनाई जाने के बावजूद भी लोगों ने अपनी आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी।
*हिलखंड*
*लग गया कांग्रेस को झटका, पुरोला विधायक भाजपा में शामिल -*