कोरोनाकाल में रखे गए आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिर कर सकेंगे स्वास्थ्य विभाग में काम

उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकार ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने का फैसला कर लिया है। आपको बता दें कि आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले दिनों सेवाओं से हटा दिया गया था ऐसे में अब राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है और इन कर्मचारियों की सेवाएं अगले 6 महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल बातचीत के बाद इसकी जानकारी दी हालांकि इसको लेकर अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है माना जा रहा है मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मामले पर जल्द ही आदेश जारी हो सकता है।

LEAVE A REPLY