उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे के मामले पर नई घोषणा की है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार आने के बाद पहली ही कैबिनेट की बैठक में पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे के मामले का समाधान कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस बात के बाद विपक्ष ने भी इसका जवाब दिया है। दरअसल पुलिसकर्मी 4600 ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर मतदान के बाद पोस्टल बैलट को देखते हुए राजनीतिक दल इस पर अपनी अपनी बात रख रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे पहली कैबिनेट में इसका समाधान निकालेंगे। उधर गणेश गोदियाल ने कहा कि जब पुष्कर सिंह धामी के पास मौका था तब उन्होंने इस मामले पर क्यों कुछ नहीं किया ऐसे में अब चुनाव को देखते हुए इस तरह की बात कहना गलत है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सीएम धामी तो तब पुलिस कर्मियों की डिमांड पूरी करेंगे जब उनकी सरकार आएगी। जबकि अभी सरकार तो कांग्रेस बनाने जा रही है। गणेश गोदियाल ने कहा कि जब मौका मिला था तब वह कुछ नहीं कर पाये और अब पुलिसकर्मियों को लेकर फिर बरगलाने का काम कर रहे हैं।