मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार को लेकर चल रही चर्चाएं इस बार भी अफवाह ही साबित हुई है..दरअसल सीएम धामी पिछले कई दिनों से हरियाणा विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक के रूप में लगातार प्रचार कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे..जाहिर है उनके साथ ही भाजपा संगठन और पार्टी के सभी दिग्गज नेता भी चुनाव को लेकर काफी समय से व्यस्त थे.. लेकिन इस दौरान राज्य में एक चर्चा शुरू हुई और पीएम मोदी उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वक्त नहीं दे रहे हैं इस पर तरह-तरह की बातें कही जाने लगी.. हालाकिं चुनावी नतीजे आते ही ऐसी सभी आशंकाओं को विराम लग गया… और पहले की तरह इस बार भी यह चर्चाएं अफवाह ही साबित हुई.. बिल्कुल वैसे ही जैसे चुनावी नतीजे आने से पहले हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया जा रहा था।
सीएम धामी को पीएम मोदी ने दिया डेढ़ घंटे का कीमती वक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कई मुद्दों पर बातचीत की.. इस बात की गंभीरता इससे समझिए कि इन दोनों के बीच ये बातचीत करीब डेढ़ घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली..यानी उत्तराखंड के संदर्भ में सीएम धामी जिन मुद्दों पर बातचीत कर रहे थे, उन्हें पीएम मोदी ने ना केवल हाथो हाथ लिया बल्कि इन विषयों को अपना कीमती डेढ़ घंटा भी दिया। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में प्रदेश की तमाम योजनाओं का तो जिक्र था ही साथ ही राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम को भी उन्होंने पीएम के सामने रखा।
बातचीत के दौरान राज्य को हर मदद का दिया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो उत्तराखंड की हमेशा से ही झोली भरते रहे हैं लेकिन इस बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्ण समर्थन के साथ तमाम योजनाओं को लेकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीएम मोदी से ये मुलाकात ना केवल चर्चाओं को विराम देने वाली बनी बल्कि राज्य को केंद्रीय मदद के रूप में इससे नई ताकत भी मिली।