ग्राम प्रधानों के मानदेय में बढ़ोतरी का शासन ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड में ग्राम प्रधानों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है, दीवाली से पहले शासन ने ग्राम प्रधानों को यह एक बड़ी सौगात दी है। हालाकिं मानदेय के रूप में ग्राम प्रधानों को जो राशि दी जाएगी वह आंशिक है और अब दी जाने वाली राशि 3500 रुपए प्रतिमाह की गई है। इससे पहले ग्राम प्रधानों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे, जिसे राज्य वित्त आयोग की धनराशि से दिया जाता था,  आदेश में साफ लिखा गया है कि बढ़ी हुई राशि को भी राज्य वित्त आयोग की धनराशि से ही दिया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY