एफआरआई में घूम रहा है गुलदार, संस्थान के दरवाजे 15 जनवरी तक बंद

फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट परिसर में गुलदार की मौजूदगी दहशत की वजह बनी हुई है, जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में एक गुलदार बच्चों के साथ घूम रही है और इसे संस्थान में कई बार देखा जा चुका है। बार-बार देखी जा रही इस गुलदार की वजह से एफ आर आई संस्थान ने भी अब आम लोगों और पर्यटकों के लिए भी संस्थान के दरवाजे बंद कर दिए हैं। संस्थान की तरफ से आगामी 15 जनवरी तक के लिए एफ आर आई परिसर में लोगों के लिए रोक लगाई गई है। बताया गया है कि गुलदार से लोगों को खतरा हो सकता है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए फिलहाल यह कदम उठाया जा रहा है।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब f.r.i. में इस तरह गुलदार की दहशत दिखाई दी हो इससे पहले भी कई बार गुलदार यहां दिखाई दिया है और कई बार तो वन विभाग को यहां पर पिंजरे भी लगाने पड़े हैं ऐसे में एक बार फिर ऐसी ही स्थिति खड़ी होती भी दिखाई दे रही है जिसके कारण लोगों को अब 15 जनवरी तक f.r.i. में जाने का मौका नहीं मिल पाएगा।

LEAVE A REPLY