सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा गोनियाल का कोरोना से निधन हो गया है। वे महंत इंद्रेश अस्पताल में रविवार को ही भर्ती हुई थी। ओएसडी उर्बादत्त भट्ट स्वयं भी कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर थीं। प्रतिनियुक्ति पर वे संस्कृत शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं। दरअसल कोरोना से का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है उत्तराखंड में कोरोना के मामले 26 हजार से ज्यादा हो गया है अबतक कोरोना से 373 लोगों कि मौत उत्तराखंड में हो गई है …..
सावधान-कोरोना जांच के लिए प्राइवेट लैब मत जाना-आंकड़े कर रहे आगाह