उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कई चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं एक तरफ कभी हरीश रावत बल्ला लिए दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ कभी वे बाजारों में तमाम गतिविधियां करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस बार हरीश रावत सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दिखाई दे रहे हैं और यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है दरअसल इस वीडियो में हरीश रावत जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि हरीश रावत लाल कुआं विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और इंद्र प्रचार-प्रसार में भी जुटे हुए हैं इसी कड़ी में हरीश रावत एक शादी समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया।
बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता में इंदर सिंह के पुत्र दीपक की शादी समारोह में हरीश रावत पहुंचे थे और उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ झूमते हुए डांस किया।