हरीश रावत ही है उत्तराखंड कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेता-कांग्रेस में मिली फिर बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस के नेता भले ही हरीश रावत को लेकर कितनी भी गुटबाजी करें लेकिन हकीकत यह है कि उत्तराखंड के सबसे ताकतवर नेता आज भी हरीश रावत ही है.. उनकी बढ़ती उम्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस के विरोधी नेताओं ने उन्हें भले ही कमजोर मान लिया हो लेकिन पार्टी हाईकमान की तरफ से मिल रही तवज्जो से यह साफ हो गया है कि प्रदेश में सिर्फ हरीश रावत की ही चलने वाली है। दरअसल राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को अब पंजाब का प्रदेश प्रभारी भी बना दिया गया है। इससे पहले वे असम के प्रदेश प्रभारी भी रहे हैं।

उत्तराखंड में प्रीतम और इंदिरा हृदयेश गुट को पार्टी हाईकमान के निर्णय ने दोहरा झटका दिया है। एक तरफ पंजाब का प्रदेश प्रभारी बनाकर हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान ने और भी ताकतवर बना दिया है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को प्रदेश प्रभारी पद से हटा दिया गया है। आपको बता दें कि अनुग्रह नारायण से प्रीतम सिंह गुट के करीबी माने जाते रहे हैं और हरीश रावत से उनकी दूरियों के चलते प्रदेश में प्रीतम गुट मजबूत भी दिखाई दिया है। लेकिन अब उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी देवेंद्र यादव को दे दी गई है।

 

केजरीवाल का खेल न बिगाड़ दें शिक्षक, उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों को आम आदमी पार्टी बना रही निशाना

LEAVE A REPLY