केजरीवाल के नेता आपका ऑक्सीजन नापेंगे, अब स्वास्थ्य कर्मी बन गए नेताजी

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के नेता ऑक्सीजन लेवल से लेकर पल्स नापने के लिए आपके घर पहुंचने जा रहे हैं.. पार्टी के नेताओं ने कोविड-19 को देखते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य चेकअप के लिए लोगों के घर पहुंचने का फैसला किया है। इसके लिये पार्टी कार्यकर्ता ऑक्सिमिटर समेत जरूरी इक्विपमेंट लेकर कॉलोनियों में जा रहे हैं। हरिद्वार में इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है ताकि लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिए स्वास्थ्य संबंधी इन जानकारियों को ले सकें। वैसे आप जानते हैं कि आम आदमी पार्टी इस बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है और इससे पहले पार्टी के सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक पर पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से झोंक है। पार्टी ऐसे मुद्दों को ढूंढ रही है जो आम लोगों से जुड़े हुए हैं। और आम आदमी जिस से सीधे पार्टी से जुड़ पा रहे हैं। बहरहाल यह देखना होगा कि पार्टी की यह कोशिश आगामी चुनाव में कितने काम आती है।

 

 

हरीश रावत ही है उत्तराखंड कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेता-कांग्रेस में मिली फिर बड़ी जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY