उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को कुल 12 मामले सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी लेकर घर गए, इस तरह प्रदेश में 149 एक्टिव केस है। प्रदेश में 17209 सैंपल टेस्ट के लिए आज भेजे गए हैं।
उत्तराखंड में एक्टिव मरीज देहरादून में 89 है बाकी जगह संख्या 10 से कम है उत्तरकाशी में अब एक भी एक्टिव मरीज नहीं है। जबकि बागेश्वर चंपावत और टिहरी गढ़वाल में अब एक मरीज ही एक्टिव रह गया है।
*हिलखंड*
*उपनल कर्मियों को रात्रि और विशेष भत्ता मिलेगा, शर्तों के साथ आदेश जारी -*
उपनल कर्मियों को रात्रि और विशेष भत्ता मिलेगा, शर्तों के साथ आदेश जारी