उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान जिन नर्सेज ने अपने जीवन को खतरे में डालकर कोविड-19 के मरीजों की सेवा की, यही नहीं पिछले कई सालों से स्वास्थ्य विभाग में संविदा, या उपनल के माध्यम से यह लोग काम कर रहे हैं… ऐसे कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने उस वक्त भुला दिया जब विभाग में नियमित नियुक्तियों की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है… स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग में नियमित भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाल रहा है लेकिन पुराने कर्मियों को नियमित करने पर किसी का भी ध्यान नहीं है.. यही सब बातें हैं जिसको लेकर अब संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने अपना विरोध शुरू कर दिया है.. इसी के तहत आज संघ ने सचिवालय कूच किया.. और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि कृष्ण बिजल्वाण ने स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के दौरान नर्सेज की भर्ती वरिष्ठता के आधार पर करने का अनुरोध किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव को कम वेतन में भी बिना ड्यूटी के तय समय से ज्यादा काम करने की बातों की जानकारी भी दी गई।
*हिलखंड*
*जानिए- मुख्यमंत्री ने किन को लगाई फटकार और किनको दी सौगात*