सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने का समय तय हो गया है..इस साल 4 सितंबर को सुबह 10 बजे हेमकुंड के कपाट खुलेंगे..सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली हेमकुंड में पूरे विधि विधान के साथ कपाट को खोला जाएगा.. हालांकि इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट काफी देरी से खुलने जा रहे हैं.. आपको बता दें कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते इस बार कपाट खोलने में देरी हुई है। वैसे हर साल मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाते थे। कपाट खुलने से पहले जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से यात्रियों को देखते हुए सभी तैयारियों को मुकम्मल किया गया है।
हेमकुंड साहिब मैं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, उत्तराखंड के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना का टेस्ट करवाना जरूरी होगा, यही नहीं श्रद्धालुओं को यात्रा पर उत्तराखंड आने से पहले सरकार की वेबसाइट से ईपास के लिए अप्लाई करना जरूरी होगा।