दो हत्याओं ने राजधानी देहरादून को दहलाया, यहां हुए 2 मर्डर

देहरादून के प्रेम नगर में एक घर में एक महिला और नौकर का शव मिला है। मामला प्रेमनगर के धोलास क्षेत्र का है, जहां इन दोनों का शव लहूलुहान मिला।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी और एसपी सिटी सरिता डोभाल भी मौके पर पहुंच गए हैं। जब इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

घटना को लेकर फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है और मौके से विभिन्न दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

 इस मामले में जहां आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है वहीं यह भी देखा जा रहा है कि कहीं आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा वगैरा तो नहीं है। इससे पहले विकास नगर में भी एक हत्या का मामला सामने आया था जाहिर है कि अब नए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत तमाम दूसरे अधिकारियों के लिए इन मामलों का खुलासा करना एक बड़ी चुनौती है।

 

LEAVE A REPLY