उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है.. यह खबर उन शिक्षकों से जुड़ी है जो शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित किए गए थे। दरअसल इनमें कई शिक्षकों को साल 2016-17 में वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि शिक्षक संगठन लंबे समय से वेतन वृद्धि के लाभ को दिए जाने की मांग उठा रहा था.. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षकों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए ऐसे शिक्षकों को 2 वर्ष की वेतन वृद्धि दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तरह से शिक्षकों की इस मांग को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाया है उससे इससे लाभ पाने वाले शिक्षकों में बेहद ज्यादा खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से दिए गए निर्देशों के बाद अब शिक्षकों को उम्मीद है कि उन्हें 2 वर्ष की वेतन वृद्धि का लाभ जल्द ही मिल सकेगा इस पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया है।
हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि तय-इस दिन खुलेंगे पवित्र तीर्थ के कपाट