उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में युवाओं ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह का पुतला फूंक दिया, दरअसल इन युवाओं की नाराजगी नर्सिंग में वर्ष वार नियुक्ति को लेकर थी। युवाओं का कहना था कि स्वास्थ्य मंत्री ने रातों-रात जिस तरह वर्ष वार नियुक्ति का फैसला लिया है वह युवाओं के हक में नहीं है उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बेहतर नर्सिंग स्टाफ चाहिए तो उन्हें इसके लिए परीक्षा करानी ही चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस भवन में जुड़कर पहले रैली निकाली और उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया।
युवाओं ने इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री पर कई तरह के आरोप भी लगाए, युवाओं ने कहा कि परीक्षा के लिए पूर्व में प्रिया घोषित की गई थी लेकिन इस दौरान परीक्षाओं को रद्द किया गया, लगातार युवा इस परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे हैं और परीक्षा की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं लेकिन अचानक स्वास्थ्य मंत्री ने जो निर्णय लिया है वह युवाओं के खिलाफ है और इसको लेकर उन्होंने सरकार से परीक्षा कराने की मांग की है।