उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर करो ना संक्रमण को देखते हुए आदेश जारी किया गया है इसमें अब मैदानी जिलों के उच्च शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। प्रदेश के मैदानी जिलों में जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है उधर इन संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
दूसरी तरफ विद्यालय शिक्षा में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फिलहाल स्थगित किए जाने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं रद्द की थी जबकि 12वीं की परीक्षाओं को लेकर 1 जून को फैसला लेने की बात कही गई थी। लेकिन उत्तराखंड बोर्ड में ऐसे किसी भी फैसले को लिए जाने का प्रस्ताव नहीं रखा गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसको लेकर संशय की स्थिति खत्म करने के लिए साफ किया है कि राज्य में स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किए जाने या स्थगित किए जाने का कोई फैसला अभी नहीं हुआ है और ना ही इसको लेकर फिलहाल किसी तरह का कोई विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4 मई से 25 मई के बीच निश्चित समय पर ही बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड सचिवालय में एंट्री पर लगा बैन, पत्रकारों पर भी लगाई गई रोक -*
उत्तराखंड सचिवालय में एंट्री पर लगा बैन, पत्रकारों पर भी लगाई गई रोक