जिला स्तर पर तैयारी में जुटा सबसे ताकतवर भाजपाई, इसीलिए भाजपा को हराना है मुश्किल

उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं, हालांकि भारतीय जनता पार्टी चुनाव को लेकर जिस स्तर पर तैयारी कर रही है उस लिहाज से बाकी दल कोसों दूर है, भाजपा की तैयारियों को इस बात से समझिए कि पूरे देश में भाजपा के सबसे ताकतवर नेता के रूप में जाने जाने वाले बीएल संतोष उत्तराखंड में जिला स्तर पर तैयारियों की बैठक ले रहे हैं। यह पहला मौका है जब इतने बड़े नेता के स्तर से जिला लेवल पर बैठकें ली जा रही है।

रविवार को शाम टिहरी के चंबा में भाजपा के नेताओं का जमावड़ा लगा खास बात यह है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं की बैठक ली। यह बैठक उत्तरकाशी और टिहरी जिले को लेकर थी। लिहाजा बीएल संतोष की मौजूदगी होने के चलते न केवल इन दोनों ही जिलों से बनने वाले मंत्री यहां मौजूद रहे बल्कि सभी विधायक भी बैठक में पहुंचे। बैठक में प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत सुबोध उनियाल गणेश जोशी समेत बाकी सभी विधायक भी थे। इस बैठक में बताया जा रहा है कि विधानसभा स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए राजनीतिक एजेंडे तय किए गए।

अब यह भी जान लीजिए कि बीएल संतोष कौन है दरअसल बीएल संतोष भाजपा के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीएल संतोष के पास फिलहाल राष्ट्रीय महासचिव संगठन की जिम्मेदारी है आपको बता दें कि भाजपा में राष्ट्रीय स्तर पर यह एकमात्र पद है यानी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन को ही सबसे ताकतवर पद माना जाता है। कर्नाटक के रहने वाले बीएल संतोष इन दिनों उत्तराखंड में ही है और चुनाव को लेकर तमाम समीकरणों पर विचार कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ताकतवर नेता में शुमार बीएल संतोष का जिला स्तर पर तैयारी करना जाहिर करता है कि भाजपा चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है। एक तरफ जहां बाकी दलों के प्रदेश स्तर के नेता भी चुनावी तैयारियों को सामान्य रूप से ले रहे हैं वहीं भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता का इस तरह उत्तराखंड में जिला स्तर पर विचार मंथन करना पार्टी की गंभीरता को जाहिर करता है।

LEAVE A REPLY