देहरादून की रायपुर विधानसभा में एक तरफा माना जाने वाला मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है दरअसल इस सीट पर हीरा सिंह बिष्ट के प्रत्याशी के तौर पर घोषणा होने के बाद विधानसभा से जुड़े कई नेताओं ने हीरा सिंह बिष्ट को समर्थन देना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि भाजपा के नाराज कई नेताओं ने भी गुपचुप रूप से हीरा सिंह बिष्ट को समर्थन करने का फैसला किया है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा के रायपुर में रहने वाले कई नेता उमेश काऊ की कार्यप्रणाली से नाराज हैं और इसीलिए वह कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट से संपर्क कर उन्हें समर्थन दे रहे हैं। हालांकि अब तक इस बारे में कोई भी खुले रुप से नहीं बता रहा है।
रायपुर विधानसभा में भाजपा में पड़ी जबरदस्त फूट के कारण यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले अपनी नाराजगी के चलते ही भाजपा के कुछ नेताओं ने पूर्व में कांग्रेस का भी दामन थामा था। दरअसल उमेश शर्मा काऊ पर आरोप लगते रहे हैं कि वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करते रहे हैं। ऐसे में अब हीरा सिंह बिष्ट जैसे बड़े चेहरे के उतरने के बाद उमेश काऊ शर्मा के लिए यह चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। आपको बता दें कि हीरा सिंह बिष्ट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और पूर्व में परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं, उधर उमेश शर्मा काऊ ने रायपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन करवा लिया है और अब हीरा सिंह बिष्ट भी जल्द अपना नामांकन कराने की तैयारी कर रहे हैं।