श्रीझंडेजी के आरोहण के साथ ही ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू

श्रीझंडेजी के आरोहण के साथ आज से दून का ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू हो गया है। सुबह से ही श्रीझंडेजी के आरोहण के लिए दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का सिलसिला बढ़ गया। सुबह सात बजे से पूजा की प्रक्रिया शुरू हुई और झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाए गए। इसके बाद शाम चार बजे झंडे जी का आरोहण किया गया।

शनिवार को देहरादून में मौजूद श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में ध्वज दंड के आरोहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस मौके पर 3 अलग-अलग तरह गिलाफ के आवरण झंडा जी पर चढ़ाए गये। इस साल पंजाब के हरभजन सिंह ने दर्शनी गिलाफ चढ़ाया है। दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के लिए साल 2132 तक के लिए बुकिंग हो चुकी है।

शनिवार सुबह 7 बजे से श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विशेष पूजा अर्चना की। जिसके बाद श्री झण्डे जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद संगतों द्वारा दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल और पंचगव्यों से श्री झण्डे जी को स्नान कराया गया। विधिवत वैदिक विधान से पूजा अर्चना के पश्चात् अरदास की गयी। दस बजे से श्री झण्डे जी (पवित्र घ्वज दण्ड) पर गिलाफ चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया. दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में श्री झण्डे जी का आरोहण किया गया।