उत्तराखंड शासन ने आज एक बार फिर आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। शासन ने 3 आईएएस अधिकारी और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। खास बात यह है कि आईएएस वंदना को एक महीने में तीसरी बार स्थानांतरित किया गया है।
आईएएस रामविलास यादव से अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया है। आईएएस वंदना सिंह को अपर सचिव ग्रामीण विकास का जिम्मा दिया गया। आईएएस रोहित मीणा प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पीसीएस संजय कुमार संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। पीसीएस अधिकारी नवनीत पांडे को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है।
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में ये हो सकते हैं मुद्दे-बुधवार को होनी है बैठक