प्रधानमंत्री मोदी प्रचार के लिए श्रीनगर और अल्मोड़ा आ रहे हैं, तो धनसिंह रावत को फिर जीत दिलवा पाएंगे मोदी

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो फिजिकल रैलियां तय कर ली गई है यानी प्रधानमंत्री मोदी खुद उत्तराखंड में पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन उत्तराखंड में दिखेंगे, एक तरफ 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में पहुंचकर यहां के लोगों से सीधे संवाद करते हुए दिखाई देंगे तो 11 फरवरी को मोदी अल्मोड़ा भी जा रहे हैं। इस तरह चुनाव प्रचार खत्म होने से 24 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में 2 जगहों पर प्रचार प्रसार कर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली के तय होने के बाद चर्चाएं हैं कि क्या एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में जनसभा करके धन सिंह रावत को चुनाव जितवा पाएंगे आपको बता दें कि 2017 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में जनसभा की थी और उसके बाद पहली बार धन सिंह रावत बड़े बहुमत के साथ गणेश गोदियाल से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे इस बार फिर क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की स्थिति थोड़ा कुछ खराब दिखाई दे रही है लिहाजा एक बार फिर धन सिंह रावत अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाने में सफल रहे। श्रीनगर सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा धन सिंह रावत को संजीवनी दे सकता है। उधर गणेश गोदियाल भी विधानसभा क्षेत्र में जोड़ तोड़ से प्रचार प्रसार में लगे हैं ऐसे में देख रहा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या एक बार फिर धन सिंह रावत को जीत दिला पाते हैं।

LEAVE A REPLY