जल्द राशनकार्ड से जोड़े अपना आधार, देरी की तो सरकारी सुविधाओं का धोना पड़ सकता है हाथ

खाद्य आपूर्ति विभाग लंबे समय से राशन कार्डों को आधार से लिंक करने में जुटा है। लेकिन इसके बावजूद भी यदि आपका राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है तो जल्द ही अपनी राशन कार्ड को आधार से लिंक करवा ले.. दरअसल आधार से राशन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर रखी गई है और इसके बाद आधार लिंक न होने पर राशन लेने की सुविधा में आपको दिक्कत आ सकती है। वैसे तो खाद्य आपूर्ति विभाग खुद ही राशन कार्ड को आधार से लिंक करने में जुटा है लेकिन इसके बावजूद भी आप छूट गए हैं तो जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करवा लें। दरअसल देशभर में ही राशन कार्डों को आधार से लिंक किया जा रहा है और तमाम योजनाओं का इसी आधार पर राशन कार्ड होल्डर्स को लाभ मिल पाएगा। वैसे आपको बता दें कि राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की जानकारी लेने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in में भी देख सकेते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY