उत्तराखंड में कोरोना धीमे पांव आगे बढ़ रहा है, प्रदेश में 50 से भी कम रहने वाले मामले अब 100 के करीब पहुंच गए हैं। हालांकि आज मरने वाले मरीजों का आंकड़ा शून्य रहा है। आपको बता दें कि देशभर के विभिन्न राज्यों में जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा है, उससे उत्तराखंड में भी संक्रमण के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है, खास बात यह है कि राज्य में महाकुंभ का भी आयोजन है और देश भर से यहां पर श्रद्धालु आने शुरू हो गए हैं, लिहाजा यह खतरा उत्तराखंड के लिए और भी ज्यादा है। उत्तराखंड में शुक्रवार को देहरादून से 29 मामले आए हरिद्वार से 23 और नैनीताल से 28 नए मामले आए हैं जबकि पौड़ी से 3, चमोली और अल्मोड़ा से एक नया मामला है…उधर उधम सिंह नगर से 10, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग से दो दो मामले सामने आए हैं।
*हिलखंड*
*उपनल कर्मियों के लिए गठित हुई कमिटी, कर्मियों की मांग पर होगा विचार -*
उपनल कर्मियों के लिए गठित हुई कमिटी, कर्मियों की मांग पर होगा विचार