उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेसियों के टिकट को लेकर इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में जहां पहले ही नैनीताल अल्मोड़ा और पौड़ी लोकसभा सीटों पर विभिन्न विधानसभाओं के दावेदारों से स्क्रीनिंग कमेटी बात कर चुकी है तो वही टिहरी लोकसभा और हरिद्वार लोकसभा सीट में आने वाली विधानसभा के दावेदारों से भी पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी बातचीत में जुटी हुई है।
दरअसल इन दिनों दावेदारों के इंटरव्यू चल रहे हैं और इसके लिए इन सभी से बायोडाटा भी लिया जा रहा है दरअसल पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी के जरिए सभी नामों को लिस्ट में शामिल कर लेना चाहती है ताकि उन नामों में से सर्वे या लोकप्रियता के आधार पर सबसे मजबूत और जिताऊ चेहरे का नाम तय किया जा सके। हालांकि इस दौरान राजनीतिक पेट रखने वालों को भी तवज्जो पूर्व में मिलती रही है ऐसे में तमाम दावेदार न केवल अपने मजबूत बायोडाटा को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के पास पहुंच रहे हैं बल्कि अपने बड़े नेताओं से भी संपर्क कर खुद के टिकट की जुगत में लगे हुए हैं।
प्रदेश में एक तरफ हरीश रावत, गणेश गोदियाल है तो दूसरी तरफ प्रीतम सिंह और प्रभारी देवेंद्र यादव इन नेताओं की लॉबिंग के आधार पर ही टिकट को लेकर काफी हद तक कई चीजें तय होनी है लिहाजा स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अपना दावा पेश करने के साथ ही अलग-अलग खेमों से जुड़े नेता इंटरव्यू देने के बाद भी टिकट की दौड़ में सबसे आगे रहने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।