उत्तराखंड में भी ओमिक्रोन की आहट ने बढ़ाई चिंता, दून निवासी दंपत्ति समेत विदेश से आये लोगों में कोरोना की पुष्टि

उत्तराखंड में भी ओमिक्रोन की आहट सुनाई देने लगी है दरअसल देहरादून के एक दंपत्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, खबर है कि यह दंपत्ति हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं जहां उनका संपर्क ओमिक्रोन संक्रमित अपने रिश्तेदारों से हुआ था। इस दंपत्ति के रिश्तेदार कुवैत से आए थे और जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने जब इनसे जानकारी ली तो पता चला कि यह उन मरीजों के संपर्क में आए थे लिहाजा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस दंपत्ति को क़्वारनटाइन कर दिया गया है जबकि जिस राजपुर रोड स्थित अपार्टमेंट में यह लोग रहते हैं उसे भी कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है। उधर इस दूर निवासी दंपत्ति के सैंपल दून मेडिकल कॉलेज में भेजे गए हैं ताकि ओमिक्रोन वायरस को लेकर जांच की जा सके।

इसके अलावा इंग्लैंड से आए एक व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि की खबर है जिसके बाद के सैंपल भी लैब में भेजे गए हैं ताकि ओमिक्रोन वायरस को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके और जांच की जा सके। रुड़की में भी विदेश से आए कुछ लोगों में कोरोना की पुष्टि की खबर है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्यवाही कर रहा है। इन सभी मामलों में इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी खोजबीन की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY