जानिए आज क्या है उत्तराखंड में खास

देश में अनलॉक 3 की गाइडलाइन जारी
 देश में अनलॉक 3 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए नियमों को जारी कर दिया है.. इसके तहत अब पहले से कुछ ज्यादा रियायतें दी गई है साथ ही व्यवसायिक और प्रदेशों में आवाजाही की गतिविधियों को लेकर भी छूट देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह ही पाबंदियां लागू रहेगी… लेकिन शिक्षण संस्थानों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सेक्टर्स में काफी ज्यादा छूट अनलॉक 3 के दौरान की जा रही है। अनलॉक 3 में अब रात के समय भी लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे इसमें अब नाइट में लॉकडाउन हटाने का फैसला किया गया है।।
 बेहद खुशी के साथ मनाया जा रहा बकरीद
 बकरीद के  त्यौहार को देश भर की तरह उत्तराखंड में भी बड़ी ही खुशी और सादगी के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कुछ पाबंदियों के साथ इस त्यौहार को मनाया जा रहा है। लोगों से भीड़ इकट्ठी  ना करने घरों में ही नमाज पढ़ने और कुर्बानी के वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। खास बात यह है कि उलेमाओं ने भी इसके लिए लोगों से अपील की है।
उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आज अपने गृह जनपद हरिद्वार में ही रहने का कार्यक्रम है इस दौरान मदन कौशिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं।
उत्तराखंड के कद्दावर मंत्री सतपाल महाराज पिछले दिनों की तरह ही आज भी दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे सतपाल महाराज का दिल्ली में कई मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है इसमें वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज गदरपुर में ही है इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं … नई शिक्षा नीति पर भी अधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं।
मसूरी समेत देहरादून में भी आज सैनेटाईजेशन का भी काम किया जाएगा इस दौरान कुछ जगहों को  कर्मचारी सैनेटाइज करेंगे।

LEAVE A REPLY