जानिए-वो रिटायर्ड IFS अधिकारी जिसने कांग्रेस का थाम लिया हाथ

उत्तराखंड के पूर्व आईएफएस अधिकारी सनातन सोनकर ने आज कांग्रेस का दामन थाम ही लिया, सनातन सोनकर ने हाल ही में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और वह लगातार राजनीति में आने को लेकर चर्चाओं में भी बने हुए थे। खास बात यह है कि सनातन सोनकर ने हाल ही में वीआरएस लिया था जबकि उनका रिटायरमेंट मार्च में था। जाहिर है कि करीब 3 महीने पहले ही रिटायरमेंट लेने के पीछे के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की उनकी चाहत रही। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा पार्टी में टिकट को लेकर भी बातचीत की गई है हालांकि उन्हें टिकट मिल पाएगा इस पर अब भी संशय बरकरार है।

सनातन सोनकर राजाजी में निदेशक के तौर पर भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं इसके अलावा वन विभाग में उन्होंने कई जगहों पर अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारियां संभाली है। हालांकि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें कुछ आरोपों से भी दो चार होना पड़ा है लेकिन उन्होंने आज कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति के मैदान में दो-दो हाथ करने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस में शामिल होने के दौरान देहरादून कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY