देहरादून बॉर्डर से उत्तराखंड में दाखिल हुए तो ये जान लीजिए

उत्तराखंड में देहरादून बॉर्डर से आने वाले यात्रियों को दो चीजों से होकर गुजरना होगा, पहला तो प्रदेश पर आने वाले यात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा, क्योंकि बॉर्डर पर प्रशासन और पुलिस विभाग के कर्मी आपके रजिस्ट्रेशन को जांचेंगे..दूसरा यदि आप दूसरे राज्य से हैं खासतौर पर एनसीआर क्षेत्र से यदि आप ताल्लुक रखते हैं तो आप का बॉर्डर पर कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा। उत्तराखंड में इन दो औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही यात्री प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे। लिहाजा यात्रियों को प्रदेश में आने को लेकर इन बातों की जानकारी होनी चाहिए। वैसे दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की नजर खासतौर पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों पर है।

 

 

LEAVE A REPLY