उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को कराने के लिए भी अब तैयारियां शुरू कर दी गई है शिक्षा विभाग ने राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए अब अपने स्तर पर तैयारियों को शुरू करते हुए जल्द ही होने वाली बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को तय करने की कोशिश की है। आपको बता दें कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है और 4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू की जाएंगी ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड ने भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं माना जा रहा है कि सीबीएसई की परीक्षाओं के आसपास ही इन परीक्षाओं को कराया जा सकता है यह भी कहा जा रहा है कि अप्रैल महीने में प्रैक्टिकल पूरे करा लिए जाएंगे और इसके बाद मई की शुरुआत में ही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को कराने की कोशिश की जाएगी हालांकि इसका अंतिम निर्णय उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की तरफ से लिया जाएगा लेकिन इससे पहले शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गंभीर दिख रहा है और सीबीएसई के कार्यक्रम जारी करने के बाद उत्तराखंड बोर्ड भी इस दिशा में जल्द ही फैसला लेने जा रहा है।