स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दिया आदेश

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश के सभी स्कूलों में  प्रवेश की अंतिम तारीख को लेकर आदेश जारी किया है। शिक्षा मंत्री ने निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट) के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के लिए एडमिशन हेतु  ऑनलाइन आवेदन की तारीख को 20 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया है। आपको बता दें कि आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है, इस बार कोविड-19 के चलते तमाम तरह की परेशानियों का सामना लोग कर रहे हैं ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चों को इससे परेशानी ना हो इसके लिए शिक्षा मंत्री ने खुद इस पर गंभीरता दिखाते हुए समय सीमा बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। इसके संबंध में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। शिक्षा महानिदेशक को इसके मद्देनजर आदेश देते हुए संबंधित विषय पर कार्यवाही के लिए कहा गया है।

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं को दी ये सौगात -*

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं को दी ये सौगात

LEAVE A REPLY