मंत्री सुबोध उनियाल का सुझाव माने हरदा, 2024 में लेंगे संन्यास

राजनीतिक रूप से भले ही हरीश रावत कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को अपना धुर विरोधी मानते हो, लेकिन आखिरकार उनका एक सुझाव तो खांटी के राजनीतिज्ञ ने मान ही लिया है। दरअसल सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को अब उम्र के इस पड़ाव में राजनीति छोड़ भजन कीर्तन करने की सलाह दी थी। विजय बहुगुणा खेमें के मंत्री सुबोध उनियाल कई सुझाव हरीश रावत को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने ट्वीट करके मंत्री सुबोध के इस सुझाव को मानने का ऐलान कर दिया। हालांकि उनके इस ऐलान में भी कई बातें छुपी हुई थी लेकिन 2024 में संन्यास लेने की बात कह कर हरदा ने अपना एक और पैतरा चल दिया। बहरहाल हरीश रावत के दिल में अपनी सरकार को गिराने को लेकर टीस तो होगी ही.. लेकिन इस दर्द को छुपाते हुए जिस तरह हरदा अपनी बात रखते हर कोई उनका कायल है। वैसे सुबोध उनियाल और कांग्रेस से आए दूसरे नेताओं ने हरदा को जख्म तो गहरा ही दिया है और इस गहरे जख्म को भरने में समय लगना भी लाजमी है। लिहाजा हरदा का यह दर्द गाहे-बगाहे उनके ट्विटर हैंडल पर दिखाई देता रहता है। वैसे हरीश रावत की मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जिस कदर महत्वकांक्षा है, उसे देखकर लगता है..कि अपने बाकी बयानों की तरह ही इससे भी हरदा फिसल ही जाएंगे।

 

*

 

 

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी हुई कोरोना संक्रमित- लोगों से की ये गुजारिश

LEAVE A REPLY