उत्तराखंड में कोरोना के लेकर ताजा अपडेट, आज कोरोना ने 5 लोगों की ली जान

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 220 नए मामले आए हैं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या आज 5 रही है, प्रदेश में 217 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3220 रह गई है।

प्रदेश में 220 कोरोना के नए मामले आए हैं जिसमें से 94 बावले अकेले देहरादून के बाकी जिलों में संक्रमण के मामले बेहद कम रहे अल्मोड़ा में 24 लोगों को कोरोना हुआ, तो हरिद्वार में 20 और टिहरी जिले में 21 लोगों को कोरोना हुआ है।

*हिलखंड*

*गैरसैंण में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान खोलने का प्रस्ताव, केंद्र से मांगे दो एयर एंबुलेंस -*

 

गैरसैंण में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान खोलने का प्रस्ताव, केंद्र से मांगे दो एयर एंबुलेंस

LEAVE A REPLY